देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरुवार को भी तेजी बनी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स158.84 अंकों की तेजी के साथ 26991 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.55 अंकों की तेजी के साथ 8126 पर खुले.
बाजार में मीडिया सेक्टर की ओर रुझान थोड़ा कम देखा जा रहा है लेकिन बाकी सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. मार्केट गुरुओं का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में भी गज़ब की तेजी देखने को मिल रही है.
दूसरी तरफ निर्यातकों और बैंकों के डालर की बिकवाली से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 125 पैसे की मज़बूती के साथ 63.87 पर खुला.
सोने और चांदी दोनों में शुरुआती बढ़त देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक चांदी 147 रुपये की बढ़त के साथ 37,025.00 रुपया प्रति किलो और सोना 38 रुपये की उछाल के साथ 26,938.00 रुपया प्रति 10 ग्राम पर व्यापर कर रहे है.