scorecardresearch
 

होली के बाद गुलजार हुआ शेयर बाजार, बढ़त के साथ खुला सेंसेक्‍स

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 38,500 के पार
सेंसेक्‍स 38,500 के पार

Advertisement

होली के बाद एक बार फिर देश के शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 150 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ जबकि निफ्टी की बढ़त भी 60 अंकों के करीब रही. इससे पहले सेंसेक्स 65.72 अंक (0.17%) मजबूत होकर 38,452.47 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 28.15 अंक (0.24%) चढ़कर 11,549.20 अंक पर खुला.

कारोबार के शुरुआती घंटे में सेंसेक्‍स 38,550 के स्‍तर पर पहुंच गया. बता दें कि बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और उपभोक्ता जिंस वायदा बाजार बृहस्पतिवार को होली के उपलक्ष्य में बंद रहे.

शेयरों का ये रहा हाल

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी रही उनमें एलएंडटी, भारती एयरटेल, यस बैंक, एशियन पेंट, एक्‍सिस बैंक, टाटा स्‍टील, एचयूएल, एचडीएफसी, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प और इन्‍फोसिस है. सबसे ज्‍यादा एलएंडटी के शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई.जबकि भारती एयरटेल और यस बैंक के शेयर भी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, रिलायंस, टीसीएस, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.  

Advertisement

बता दें कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की भारतीय बाजार में निवेश की वजह से 10 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 23.28 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,386.75 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 11.35 अंक यानी 0.10 प्रतिशत नरम होकर 11,521.05 अंक पर रहा.

रुपया 68.64 के भाव पर

इसके अलावा शुक्रवार को रुपये में एक बार फिर मजबूती दर्ज की गई. कारोबार के दौरान रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 68.64 के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि बुधवार को कच्चे तेल दाम घटने और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों द्वारा खरीददारी के चलते रुपया 13 पैसे सुधार के साथ 68.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement