ग्रीस से आयी बुरी खबर भारतीय बाजार के आगे टिक नहीं पायी और गुरुवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. कल की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार सीमित दायरे में ही नजर आ रहे थे, लेकिन दोपहर के कारोबारी सत्र में जबरदस्त वापसी की. निफ्टी 8400 के पार जाने को रहा तो सेंसेक्स भी 28000 के पार पहुंच गया.
पर अंतिम समय में मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 166.30 अंक बढ़कर 27,895.97 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.15 अंक बढ़कर 8,398 अंक पर बंद हुआ.
आज शेयरों में बजाज ऑटो, गेल, केर्न इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और वेदांता सबसे ज्यादा 4.7 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. हालांकि टेक महिंद्रा, विप्रो, सिप्ला, ओएनजीसी और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयर 2.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं.