scorecardresearch
 

बढ़त के साथ खुला मार्केट, निफ्टी 9949 पर, सेंसेक्स 31750 के पार

एश‍ियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेंतों के चलते शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ खुले. निफ्टी जहां 60 अंक बढ़कर 9949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी 163 अंक बढ़ा है. सेंसेक्स 31754 के स्तर पर पहुंचा है.

Advertisement
X
बढ़त के साथ खुला मार्केट
बढ़त के साथ खुला मार्केट

Advertisement

एश‍ियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेंतों के चलते शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ खुले. निफ्टी जहां 60 अंक बढ़कर 9949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी 163 अंक बढ़ा है. सेंसेक्स 31754 के स्तर पर पहुंचा है.

रुपया गिरा

कारोबारी हफ्त के आखिरी दिन रुपया 5 पैसे गिरकर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 65.19 के स्तर पर खुला. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरा था और यह 65.14 के स्तर पर खुला. गुरुवार को भी रुपये की कमजोर शुरुआत हुई थी.

गुरुवार को रहा गिरावट का दौर

गुरुवार को सुस्त शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी जहां 26 अंक घटकर 9889 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 80 अंक गिरा. सेंसेक्स 31592 पर बंद हुआ था.

गुरुवार को निफ्टी50 में 21 हरे निशान के ऊपर रहे. फार्मा, सीमेंट और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स में आईसीएल, डीबीएल और जस्टडायल के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

Advertisement
मौद्रिक नीति का असर

बुधवार को भी बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दिन तक मार्केट ने अपनी तेजी खो दी. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति से राहत की उम्मीद कर रहे बाजार को यहां से कुछ नहीं मिला. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिला.

Advertisement
Advertisement