फेडरल रिजर्व के फैसलों ने घरेलू बाजार पर असर डाला है. गुरुवार को बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. सेंसेक्स जहां 32406 के स्तर पर खुला, तो निफ्टी 10140 के स्तर पर रहा.
यूएस फेडरल रिजर्व के फैसलों का असर
सेंसेक्स में जहां 6 अंकों की बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी दो अंक गिरकर 10140 पर खुला. इसके लिए फेडरल रिजर्व की दो दिन तक चली मीटिंग को जिम्मेदार माना जा रहा है. यूएस फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का अनुमान जताया है. इसके अलावा उसने बैलेंस शीट में कटौती की घोषणा किए जाने की संभावना जताई है. इससे एशियाई बाजार में कमजोर संकेते दिखे. जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा.
दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
रुपया भी गुरुवार को दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपये में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 64.50 के स्तर पर खुला. इसकी वजह से 12 जुलाई के बाद रुपया सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मजबूत होने के पीछे फेड रेट न बढ़ना जिम्मेदार है.
तेज हुई थी हफ्ते की शुरुआत
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मार्केट ने तेजी के साथ की थी. निफ्टी की जहां 10 हजार के पार रिकॉर्ड शुरुआत हुई थी. वहीं, सेंसेक्स भी एक नया रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गया था. हालांकि फेडरल रिजर्व के फैसलों ने बाजार को धीमा होने पर मजबूर कर दिया.