scorecardresearch
 

सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन मजबूती

यूरोपीय बाजारों के मजबूत खुलने के बीच लिवाली समर्थन के कारण बंबई शेयर बाजार में तेजी का रुख बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बना रहा जहां सेंसेक्स सात अंक और चढ़कर 25,338 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बुधवार को सात अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
बुधवार को सात अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

Advertisement

यूरोपीय बाजारों के मजबूत खुलने के बीच लिवाली समर्थन के कारण बंबई शेयर बाजार में तेजी का रुख बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बना रहा जहां सेंसेक्स सात अंक और चढ़कर 25,338 अंक पर बंद हुआ.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पांच अप्रैल को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सेंसेक्स इस हफ्ते अब तक 384.82 अंक जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.15 अंक मजबूत हो चुका है. बाजार गुरुवार और शुक्रवार को क्रमश होली और गुड्रफाइडे के मौके पर बंद रहेगा.

कारोबारियों के अनुसार ब्रसेल्स हवाई अड्डे व मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमलों और आगे कई दिन के अवकाश के मद्देनजर शुरू में निवेशकों ने बिकवाली पर जोर दिया. हालांकि धातु, प्रौद्योगिकी, आईटी व ऑटो शेयरों में लिवाली समर्थन ने गिरावट को थामा और यह अंतत: 7.07 अंक चढ़कर 25,337.56 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स बीते तीन सत्रों में 653 अंक से अधिक चढा. एनएसई का निफ्टी 1.60 अंक चढकर 7,716.50 अंक पर बंद हुआ.

दोनों सूचकांक छह जनवरी के बाद के अपने उच्च स्तर पर बंद हुए. लिवाली समर्थन से मुख्य रूप से बजाज ऑटो, इन्फोसिस, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, विप्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एलएंडटी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प व टीसीएस का शेयर लाभ में बंद हुआ. वहीं आईआईएल व लुपिन का शेयर गिरकर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement