सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार का हाल बहुत बेहतर नहीं रहा. बाजार शुरआती दौर में ही लुढ़क गया और पूरा दिन लाल निशान के नीचे ही कारोबार करता रहा. गिरावट का आलम ये रहा कि एक समय सेंसेक्स 225 अंकों तक गिर गया. हालांकि आखिरी घंटे के दौरान बाजार में रिकॉवरी दिखी और दिन की गिरावट हल्की-हल्की खत्म होती नजर आई.
कहां बंद हुआ बाजार?
आखिरी घंटे की रिकॉवरी के दम पर सेंसेक्स 43.19 अंकों की कमजोरी के साथ 28,420.12 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 6.40 अंक गिरकर 8603.45 के स्तर पर बंद हुआ.
किसने देखी गिरावट?
सोमवार के कारोबार के दौरान रियल्टी, बैंकिंग, मेटल और पावर शेयरों में बिकवाली हावी रही. बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी गिर गया. कारोबार के इस दौरान पीएनबी, एसीसी, केर्न इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर, एसबीआई, बीएचईएल, एचयूएल और वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.
किसने बनाई बढ़त?
कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, ऑयल एंड गैस और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. इस खरीदारी के दम पर बाजार आखिरी में थोडा मजबूत नजर आया. बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स ने 0.9 फीसदी तक की मजबूती दर्ज की. एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, आइडिया सेल्यूलर, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में 3.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.