पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी के बाद 19 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति जैसे व्यापक आंकड़ों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी.
आदित्य ट्रेडिंग साल्यूशंस (एटीएस) के संस्थापक विकास जैन ने कहा, 'आर्थिक नरमी के पिछले दो साल में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के लिए यह एक बेहतरीन सप्ताह साबित हुआ जिसका कारण वैश्विक और घरेलू बाजार में कई सकारात्मक घटनाक्रम थे. हालांकि इस पर बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है और न ही इसे अर्थव्यवस्था में सुधार के रूप में देखा जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि इसके अलावा चालू सप्ताह में बाजार औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत लेगा. 19 मार्च को आने वाली मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा की वजह से निवेशकों में सतर्कता का रुख रहेगा.
मंगलवार को जनवरी के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की जायेगी जबकि उसी दिन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को भी घोषित किया जायेगा. जबकि फरवरी के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को आएंगे.
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक का रुख तय कर सकते हैं.