देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर बंद रहे. इससे पहले कार्य-दिवस सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (6 बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 165.06 अंकों की तेजी के साथ 29,044.44 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.65 अंकों की तेजी के साथ 8,834.00 पर बंद हुआ था.
बुधवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे.
- इनपुट IANS