लाल निशान में खुलने के बाद से भारतीय शेयर बाजार में सुबह से लगातार बिकवाली हावी है। इसके चलते बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 460 प्वाइंट से अधिक टूटकर 27,045 पर कारोबार कर रहा है. भारतीय समयानुसार 10.40 तक सेंसेक्स में लगभग 1.65 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में क्रमश: 1.53 फीसदी और 1.31 फीसदी की गिरावट आई है.
गिरावट का सिलसिला एनएसई के 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी पर भी हावी है. खबर लिखने तक निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा टूट चुका है और 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 8175 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 2.50 फीसदी गिरकर 17,742 के स्तर पर है. वहीं, ऑटो, फाइनेंस, मीडिया, रियल्टी इंडेक्स दो फीसदी लुढ़क चुके है.
शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि मंगलवार को आ रहे आईआईपी और सीपीआई आंकड़ों के चलते बाजार पर बिकवाली हावी है. मंगलवार सुबह से कारोबार के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, टाटा मोटर्स, वेदांता, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 4.2-1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को लाल निशान के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 169.81 की गिरावट के साथ 27,337 पर खुला. वहीं निफ्टी ने भी लगभग 60 अंकों का गोता लगाते हुए कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 8266 के स्तर से शुरुआत की. मंगलवार की ओपनिंग में लगभग 332 शेयर्स ने तेजी के साथ दिन का कारोबार शुरू किया वहीं 465 शेयर्स में गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई.
गेल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डी लैब्स, विप्रो और आईटीसी सेंसेक्स पर टॉप फायदा देने वालों में रहे. वहीं सबसे घाटे वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, एल एंड टी, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई शामिल हैं.
यूएस, यूरोप मार्केट में गिरावट का पड़ा असर
अमेरिका और यूरोप के बाजार में सोमवार को गिरावट देखने की मिली थी. इसका असर मंगलवार सुबह से खुले एशियाई बाजारों पर देखने को मिला. एशियाई बाजारों में सबसे पहले खुलने वाला निक्केई में 0.7 फीसदी की शुरुआती गिरावट दर्ज हुई और यह प्रमुख इंडेक्स 140 अंक लुढ़ककर 19,500 के नीचे पहुंच गया. वहीं हांग कांग का प्रमुख हैंग सेंग इंडेक्स भी अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में गिरावट से अछूता नहीं रहा और सुबह की शुरुआत 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ हुई.
हैंग सेंग ने कारोबार की शुरुआत 27,600 के स्तर के नीचे आ कर की. इसके साथ ही सिंगापुर निफ्टी ने भी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 8330 के स्तर के नीचे दिन की शुरुआत की. वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी 0.1 फीसदी की शुरुआती गिरावट दर्ज हुई.
गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिका और यूरोप के बाजार में बिकवाली हावी रही जिसके चलते इन बाजारों के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई. इसके साथ ही ग्रीस के कर्ज विवाद पर कोई फैसला नहीं हो पाने से यूरो में गिरावट दर्ज हुई और इसका असर एशिया के प्रमुख बाजारों पर भी देखने को मिला.