बॉम्बे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को हुई जबरदस्त गिरावट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा दिया कि बाजार जल्द सुधर जाएगा. सरकार और रिजर्व बैंक ने स्थिति पर नजरें टिकाई हुई हैं.
चीन का असर भारत पर: जेटली
वित्त मंत्री ने कहा कि घरेलू वजह से संकट नहीं है. इन दिनों अर्थव्यवस्था के लिए कोई दिन आसान नहीं गुजर रहा. दुनिया के किसी भी हिस्से में जो होता है, उसका असर हमारी अर्थव्यवस्था पर होता है. पिछले पंद्रह दिनों में चीन में जो गिरावट आई, उससे दुनियाभर में ऐसे हालात बने.
'आने वाले दिनों में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी'
जेटली ने कहा कि हम चूंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं इसीलिए हमारे ऊपर भी इसका असर होना लाजिमी है. उनके मुताबिक, आने वाले दिनों में आर्थिक गतिविधि और मांग बढ़ेगी.
करीब 1200 अंक लुढ़का सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स करीब 1200 अंक लुढ़का, जिसे बाजार में चिंता की लहर दौड़ गई. वैसे वित्त मंत्री की तरह आरबीआई के गर्वनर रघुराम राजन ने भी कहा है कि इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है.