scorecardresearch
 

मारुति ऑल्टो दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी की छोटी कार अाल्टो के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. यह कार अपने वर्ग में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा हासिल करने में सफल रही है.

Advertisement
X
मारुति ऑल्‍टो
मारुति ऑल्‍टो

मारुति सुजुकी की छोटी कार अल्टो के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. यह कार अपने वर्ग में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा हासिल करने में सफल रही है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इसने फॉक्सवैगन की गोल और जापानी कंपनी टोयोटा की अक्वा को भी पीछे छोड़ दिया है. ऑल्टो की बिक्री भारत में हालांकि घट गई है लेकिन पिछले साल 265,777 अल्टो कारें बिक चुकी हैं. उसने थोड़े से अंतर से टोयोटा की अक्वा को पीछे छोड़ दिया है. टोयोटा ने पिछले साल 262,367 अकवा कारें बेचीं.

2012 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फॉक्सवैगन की गोल थी. लेकिन 2013 में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिर गई और यह कार पिछड़ गई. फॉक्सवैगन ने कुल 255,057 गोल कारें बेचीं.

2013 में ऑल्टो की बिक्री लगातार तीसरे साल गिरी और यह अपने अधिकतम 311,000 से काफी नीचे चली गई. कंपनी ने 2012 में इसमें काफी बदलाव किए लेकिन अर्थव्यवस्था में तेजी न होने के कारण इसकी बिक्री नहीं बढ़ी.

Advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में फॉक्सवैगन की गोल्फ भी थी. कंपनी ने पिछले साल 244,249 गोल्फ कारें बेचीं. जापानी कंपनी होंडा ने 234,995 होंडा एन-बॉक्स कारें बेचीं. यह कार केइ वर्ग की है और इसका इंजिन 600 सीसी का होता है. छोटी होने के कारण इन कारों को टैक्स में छूट मिली हुई है.

Advertisement
Advertisement