देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो अब पिछड़ गई है. हैरानी की बात है कि उसे पटखनी मारुति की ही कार डिजायर ने दी जो उससे दुगनी कीमत की है. यह जानकारी एक आर्थिक पत्र ने दी है. पत्र के मुताबिक ऑल्टो बिक्री के मामले में अब तीसरे नंबर पर चली गई है. दूसरे नंबर पर मारुति की ही स्विफ्ट है.
लगभग 14 सालों तक ऑल्टो बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही. पिछले महीने इसकी बिक्री गिरकर 17,311 पर जा पहुंची जबकि डिजायर की बिक्री 18,953 की रही. महंगी होने के बावजूद बिक्री के मामले में डिजायर ने सभी को पछाड़ दिया है. इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है. पिछले साल कुल 2.33 लाख डिजायर कारें बिकी थीं. इसकी कीमत दिल्ली में 5 लाख रुपये से शुरू होती है.
इसके विपरीत ऑल्टो की कीमत बहुत कम है. यह 2.76 लाख रुपये से शुरू होती है. पत्र का मानना है कि भारत में अब लोग कारों की खूबियों पर जा रहे हैं न कि सिर्फ उनकी कीमत पर. लोग अब बड़ी कारों में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहली चार मारुति सुज़ुकी द्वारा ही निर्मित हैं.