देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पेट्रोल-डीजल टैंक का एक खराब पुर्जा बदलने के लिए अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'डिजायर' की करीब एक लाख कारें वापस मंगा सकती है. हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार किया है.
वहीं उद्योग सूत्रों के अनुसार कंपनी खराब फ्यूल नेक फिलर बदलने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर चुकी है. उन्होंने कहा कि करीब एक लाख 'डिजायर' कारों में यह पुर्जा बदले जाने की संभावना है.
कंपनी ने 2013-14 में डिजायर की 1,97,685 कारें बेची. मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में 17,237 डिजायर कारें बेची. दिल्ली शोरूम में 4.85 लाख रुपये से 7.32 लाख रुपये के बीच की कीमत में मौजूद स्विफ्ट डिजायर देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.