scorecardresearch
 

मारुति Swift ने लिया नया अवतार, देगी 10 फीसदी ज्यादा माइलेज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हैचबैक कार Swift को नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी के दावों के मुताबिक, नई स्वि‍फ्ट पहले की तुलना में करीब 10 फीसद अधि‍क माइलेज देने में सक्षम है. दिल्ली में इसकी कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.95 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी Swift का नया मॉडल
मारुति सुजुकी Swift का नया मॉडल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हैचबैक कार Swift को नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी के दावों के मुताबिक, नई स्वि‍फ्ट पहले की तुलना में करीब 10 फीसद अधि‍क माइलेज देने में सक्षम है. दिल्ली में इसकी कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.95 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement

मारुति ने मई 2005 में Swift को बाजार में उतारा था. तब से लेकर अब तक कंपनी ऐसी 12 लाख कार बेच चुकी है. Swift के नए अवतार को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में पेश किया गया है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ब्रिकी) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा है कि नया संस्करण ईंधन खपत के लिहाज से 10 फीसदी किफायती होगा.

क्या हैं नए फीचर्स:
1) माइलेज में 10 फीसदी बढ़ोतरी. यानी डीजल इंजन अब 25.2 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल इंजन 20.4 किमी प्रति लीटर माइलेज
2) पुश स्टार्ट बटन
3) 60:40 के अनुपात ने पिछली सीट, जिसे सुविधा अनुसार फोल्ड किया जा सकता है और सामान के लिए ज्यादा जगह बनाई जा सकती है
4) इलेक्ट्रिल एडजस्टेबल आउटसाइड मिरर
5) रिवर्स पार्किंग सेंसर

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement