भारतीय ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अभीतक किसी भी भारतीय कंपनी ने नहीं किया है. देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति ने अपनी जापानी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर को मार्केट वैल्यू के आधार पर पछाड़ दिया है.
पिछले एक साल में मारुति के शेयर्स में 65 फीसदी का इजाफा हुआ है जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटेलाइजेशन बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रुपये (19.73 बिलियन डॉलर) हो गया है. मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 4158.80 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं जापान की सुजुकी की मार्केट कैपिटेलाइजेशन मात्र 19 बिलियन डॉलर पर है.
गौरतलब है कि हाल ही में मारुति ने टाटा मोटर्स को मार्केट वैल्यू में पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई थी. वैश्विक स्तर पर ऑटो सेक्टर में छाई मंदी के बीच मारुति ने अपने बेहतर वित्तीय संचालन और ऑपरेशनल खूबियों के चलते लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं इस बीच सुजुकी मोटर्स को एशिया छोड़ दुनियाभर के सभी बाजारों में सेल्स आंकड़ों में मुंह की खानी पड़ी है. सुजुकी मोटर के लिए भारत में मारुति के सेल्स आंकड़ों से उसके लिए सबसे अधिक मुनाफा आया है.