अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क कटौती से कार कंपनियों को फरवरी में कुछ राहत मिली है. उत्पाद शुल्क कटौती के मद्देनजर कारों के दाम घटने से फरवरी में मारुति और हुंदै कारों की बिक्री बढ़ी है. इसी तरह फोर्ड इंडिया और होंडा कार्स इंडिया ने इस माह दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की.
मारुति की छोटी कारों की बिक्री जहां 9.6 प्रतिशत घटी है वहीं स्विफ्ट, एस्टीलो और रिट्ज जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 19.4 प्रतिशत बढ़ी है. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में फरवरी में गिरावट ही रही. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी कारों की बिक्री फरवरी में 1.8 प्रतिशत बढ़कर 99,758 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 97,955 थी. हालांकि छोटी कारों- एम800, ऑल्टो, ए-स्टार और वैगनआर की बिक्री फरवरी में 9.6 प्रतिशत घटकर 37,342 कार रही जो पिछले साल इसी माह में 41,311 थी.
कंपनी ने कहा कि फरवरी में कॉम्पैक्ट खंड (स्विफ्ट, एस्टिलो और रिट्ज) की बिक्री 19.4 प्रतिशत बढ़कर 28,672 इकाई रही. यूटिलिटी वाहनों (जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा) की बिक्री इस साल फरवरी में 12.2 प्रतिशत घटकर 5,231 इकाई रही. हालांकि, जनवरी में मारुति कारों की घरेलू बाजार में बिक्री 6.3 प्रतिशत घटकर 96,569 कारों की रही थी. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री फरवरी 2014 में आंशिक रूप से बढ़कर 34,005 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 34,002 इकाई थी. इससे पहले जनवरी में कंपनी की कारों की बिक्री 2.6 प्रतिशत घटकर 33,405 कारों की रही थी.
एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद फरवरी में बिक्री पिछले माह के मुकाबले दो प्रतिशत बढ़कर 34,005 इकाई हो गई.
हुंदै कारों की बिक्री पिछले माह जनवरी में 2.6 प्रतिशत घटकर 33,405 रही थी. इस बीच होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री फरवरी में दोगुना बढ़कर 14,543 इकाई हो गई.
एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा हमें खुशी है कि नई होंडा सिटी की भारी मांग के कारण पहले महीने में अग्रणी स्थिति में पहुंच गये. कंपनी ने इसी महीने 7,213 होंडा सिटी कारें बेचीं. इसी तरह फरवरी 2014 में फोर्ड इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 51.42 प्रतिशत बढ़कर 6,799 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 4,490 इकाई थी. दूसरी ओर फरवरी में टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री 35.56 प्रतिशत घटकर 39,951 इकाई रह गई.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री भी फरवरी में 11.39 प्रतिशत घटकर 39,338 इकाई रही. पिछले साल इसी माह में 44,399 कारें बिकी थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (वाहन प्रभाग) प्रवीण शाह ने कहा वाहन उद्योग को उत्पाद शुल्क में कटौती से बहु-प्रतीक्षित प्रोत्साहन मिला. उन्होंने कहा कि हाल में हुई वाहन प्रदर्शनी भी सफल रही जिससे मांग बढ़ाने में मदद मिली. घरेलू बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री पिछले साल फरवरी के मुकाबले 20.82 प्रतिशत घटकर 10,100 इकाई रह गई. इधर फरवरी 2014 में घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन निर्माता एचएमएसआई की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,28,521 इकाई हो गई. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री फरवरी में सात प्रतिशत बढ़कर 1,77,662 इकाई हो गई.