scorecardresearch
 

मारुति ने दिखाई अपनी नई छोटी कार की झलक, एक लीटर में चलेगी 23 किलोमीटर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार की एक झलक दिखा दी है. यह है सेलेरियो, जो फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लांच की जाएगी. कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ऑटो एक्सपो 5 फरवरी से दिल्ली में होने वाला है.

Advertisement
X
मारुति सेलेरियो
मारुति सेलेरियो

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार की एक झलक दिखा दी है. यह है सेलेरियो, जो फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लांच की जाएगी. कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ऑटो एक्सपो 5 फरवरी से दिल्ली में होने वाला है.

Advertisement

इस कार में बहुत सारे फीचर हैं और इसे चलाना भी आसान है. इसमें ऑटोमैटिक गियर भी है. लेकिन यह कार बेहद किफायती है और कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल मे 23.1 किलोमीटर से भी ज्यादा चलेगी.

मारुति ने इसके लिए एक अलग वेब पेज बनाया है, जिसमें कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को प्रदर्शित किया है. इसमें काफी नयापन है. इसमें ब्लूटुथ इनेबल्‍ड ऑडियो सिस्टम है. इसका बूट स्‍पेस काफी बड़ा है और उसमें 235 लीटर जगह है. इसमें पांच गियर हैं. फ्रंट सीट के लिए हेडरेस्ट तथा डोर मिरर पर ब्लिंकर भी है.

सेलेरियों थाई मोटर एक्सपो में प्रदर्शित कार सुजुकी ए-विंड से ही लिया गया है. वहां उस कार की काफी तारीफ हुई थी.

यह कार मारुति की ए-स्टार की जगह लेगी. लेकिन इसमें के सीरीज का 3 सिलिंडर वाला इंजन रहेगा.

Advertisement
Advertisement