scorecardresearch
 

मारुति के शेयरों में 7.53 फीसदी उछाल

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, मारुति सुजुकी के शेयर मंगलवार दिन में 3.18 बजे 130.80 अंकों या 7.53 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार करते देखे गए. शेयरों में यह उछाल तब आया है, जब कंपनी ने कहा कि गुजरात में एक प्‍लांट स्थापित करने के लिए माइनॉरिटी शेयरधारक मंजूरी ली जाएगी. यह संयंत्र सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की एक इकाई होगी.

Advertisement
X

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, मारुति सुजुकी के शेयर मंगलवार दिन में 3.18 बजे 130.80 अंकों या 7.53 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार करते देखे गए. शेयरों में यह उछाल तब आया है, जब कंपनी ने कहा कि गुजरात में एक प्‍लांट स्थापित करने के लिए माइनॉरिटी शेयरधारक मंजूरी ली जाएगी. यह संयंत्र सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की एक इकाई होगी.

Advertisement

कंपनी के शेयर बम्बई शेयर बाजार में 1,867.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यह शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी बिंदु से 130.80 अंक या 7.53 प्रतिशत अधिक है. मारुति सुजुकी के बोर्ड ने तय किया है कि कंपनी के ऋणप्रदाता संस्थागत निवेशकों द्वारा प्रस्ताव का विरोध किए जाने के बाद माइनॉरिटी शेयरधारक मंजूरी ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement