scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी की तिमाही नतीजे जारी, मुनाफा 56 फीसदी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 30 जून, 2015 को समाप्त हुई पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 56.49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 1,192.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

Advertisement
X
maruti suzuki
maruti suzuki

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 30 जून, 2015 को समाप्त हुई पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 56.49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 1,192.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

Advertisement

इस कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 762.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि इस तिमाही के दौरान इसकी कुल आय 13596.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जोकि पिछले साल की समान तिमाही के प्राप्त कुल आय 1,1666.17 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है.विश्लेषकों का ऐसा अनुमान था कि कंपनी को 1235.0 करोड़ रपये का मुनाफा होगा

इन कारणों से बढ़ा मुनाफा
मारुति सुजूकी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प द्वारा संचालित कंपनी है. कंपनी की शुद्ध बिक्री 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,078 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि तिमाही के दौरान ज्यादा ईकाईयों, लागत में कमी के प्रयासों, बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कम खर्च और अनुकूल विदेशी विनिमय के चलते यह उछाल देखने को मिली है.

Advertisement

कब हुई थी स्थापित ?
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सामान्यत: मारुति और इसके पहले में मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना 1981 में हुई थी.

मारुति नतीजों के खास दस आंकड़े

1.    पहली तिमाही मुनाफा 56 फीसदी बढ़कर 1,193 करोड़ रुपये.
2.    नेट प्रॉफिट में 56.49 फीसदी बढ़कर 1,192.92 करोड़ रुपए.
3.    पिछले साल इसी तिमाही में 762.28 करोड़ रुपए का मुनाफा.
4.    कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18.1 फीसदी बढ़ी.
5.    शुद्ध बिक्री बढ़कर 13,078.32 करोड़ रुपए हुई.
6.    पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध बिक्री 11,073.51 करोड़ रुपए थी.
7.    इन नतीजों की तिमाही में कुल 3,41,329 वाहनों की बिक्री हुई.
8.    पिछले साल की इस तिमाही में कुल 2,99,894 इकाइयों की बिक्री हुई थी.
9.    मारुति वाहनों की घरेलू बिक्री 12.95 फीसदी बढ़कर 3,05,694 इकाई रही.
10.    निर्यात 21.82 फीसदी बढ़कर 35,635 इकाई रहा.


Advertisement
Advertisement