scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी की नजर देश के गांवों पर

देश के ग्रामीण बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने ग्रामीण इलाकों में 20 प्रतिशत विस्तार लक्ष्य रखा है ताकि आने वाले दिनों में 1.5 लाख गांवों तक विस्तार किया जा सके.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के ग्रामीण बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने ग्रामीण इलाकों में 20 प्रतिशत विस्तार लक्ष्य रखा है ताकि आने वाले दिनों में 1.5 लाख गांवों तक विस्तार किया जा सके. मारुति की बिक्री 11.9 फीसदी बढ़ी

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में कंपनी की बिक्री पिछले वित्त वर्ष के दौरान 23 प्रतिशत बढ़कर 4,15,380 इकाई हो गई थी जबकि उसने एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी. धूम मचाएगी मारुति सुजुकी की ये नई कार

कंपनी ने 2014-15 के दौरान कुल बिक्री 12,92,415 इकाई रही जो 2010-11 में दर्ज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अधिक है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के कार्यकारी निदेशक विपणन एवं बिक्री आर एस कल्सी ने कहा वित्त वर्ष 2014-15 में हमने 1.25 लाख गावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आने वाले दिनों में 1.5 लाख गावों में अपनी मौजूदगी के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है.

वित्त मंत्री 2013-14 के दौरान कंपनी ने देश भर के 93,400 गांवों में अपना विस्तार किया था. कल्सी ने कहा वित्त वर्ष 2014-15 में ग्रामीण इलाकों का कुल बिक्री में योगदान 34.5 प्रतिशत रहा जो वित्त वर्ष 2013-14 में 32 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान ग्रामीण इलाकों में कंपनी की कुल बिक्री 3,36,463 इकाई रही.

Advertisement

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement