जनवरी से कारें महंगी होने जा रही हैं क्योंकि प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी तथा हुंडई ने अगले महीने से कीमत बढ़ाने की घोषणा की है.
मर्सीडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी तथा होंडा पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन) मयंक पारीक ने से बताया, 'मारुति सुजुकी जनवरी 2014 से दाम बढ़ाएगी क्योंकि लागत खर्च बढ़ रहा है और यह सब खुद ही वहन नहीं करते रहेंगे. हम इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालेंगे. कंपनी एम-800 से लेकर ग्रेंड विटेरा तक अनेक वाहन बेचती है.
हुंडई मोटर इंडिया ने भी कहा है कि वह भी अगले महीने से ऐसा कदम उठाने पर विचार कर रही है ताकि बढ़ी लागत की भरपाई की जा सके. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'बढ़ती लागत तथा मौजूदा बाजार हालात के मद्देनजर हम जनवरी से कीमतें बढ़ाएंगे.' यह बढ़ोतरी सभी वाहनों के लिए होगी.
इससे पहले जर्मनी कार कंपी मर्सिडीज बेंज ने कहा कि वह भारत में अपने वाहनों के दाम अगले महीने से 10 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. बीएमडब्ल्यू तथा ऑडी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है.