देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मार्च माह में कुल 1,13,350 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 5.5 प्रतिशत कम है. पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 1,19,937 वाहनों की बिक्री की थी.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मार्च माह के दौरान उसकी घरेलू वाहन बिक्री भी 5.2 प्रतिशत घटकर 1,02,269 वाहन रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,07,890 वाहन थी.
आलोच्य माह में कंपनी की छोटी कारों (मारुति-800, ऑल्टो, ए-स्टार एवं वैगन-आर) की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 40,085 वाहन पर आ गई. पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 45,047 छोटी कारें बेची थीं.
हालांकि मार्च में कंपनी की काम्पैक्ट कार (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज) सेगमेंट की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 28,285 पर आ गई, जो पिछले साल के समान माह में 25,868 कार थी.
कंपनी ने कहा है कि उसकी लोकप्रिय सेडान कार डिजायर की बिक्री भी मार्च में 14.1 प्रतिशत घटकर 17,237 कार पर आ गई, जो पिछले साल के मार्च में 20,078 कार थी.