scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी की बिक्री 11.9 फीसदी बढ़ी

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि 2014-15 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 11.9 फीसदी अधिक रही.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी का लोगो
मारुति सुजुकी का लोगो

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि 2014-15 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 11.9 फीसदी अधिक रही. कंपनी ने बताया कि आलोच्य वर्ष में उसने 12,92,415 कारें बेची, जबकि एक साल पहले 11,55,041 कारें बिकी थीं. इस दौरान घरेलू बिक्री 11.1 फीसदी अधिक 11,70,702 रही, जो एक साल पहले 10,53,689 थी.

Advertisement

धूम मचाएगी मारुति सुजुकी की ये नई कार

निर्यात इस दौरान 20.1 फीसदी अधिक 1,21,713 वाहनों का हुआ. एक साल पहले 1,01,352 वाहनों का निर्यात हुआ था. मार्च महीने में हालांकि कंपनी की बिक्री 1.6 फीसदी घटकर 1,11,555 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,13,350 थी.
मार्च में घरेलू बिक्री 1.4 फीसदी अधिक 1,03,719 रही, जो एक साल पहले 1,02,269 थी. मार्च में निर्यात 29.3 फीसदी घटकर 7,836 वाहनों का रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 11,081 वाहनों का निर्यात हुआ था.

कंपनी ने बताया कि अल्टो, वैगन आर, स्विफ्ट, रिट्ज, डिजायर, सिलेरियो, डिजायर टूर और सियाज वाले यात्री कार खंड में बिक्री 0.3 फीसदी कम 85,733 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 86,018 थी.

जिप्सी, ग्रांड विटारा और एर्टिगा वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 4.3 फीसदी कम 6,218 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,499 थी.

Advertisement

ओम्नी और ईको वाले वैन खंड में बिक्री 20.7 फीसदी अधिक 11,768 रही, जबकि एक साल पहले इस खंड में बिक्री 9,752 वाहनों की हुई थी.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement