देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अक्टूबर 2013 से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. अक्टूबर के पहले हफ्ते से मारुति के सभी मॉडल के दाम 10 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगे.
कंपनी ने कहा है कि लागत में वृद्धि की वजह से वाहनों की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.
हुंदई और जनरल मोटर्स अपनी कीमतें बढ़ाने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं. ये दोनों कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में 20 हजार रुपये तक की वृद्धि करने जा रही हैं.
रुपये में कमजोरी आने से बढ़ रही लागत को देखते हुए टाटा मोटर्स भी अपने वाहनों की कीमतों में 1.5 फीसदी तक वृद्धि की योजना बना रही है. गौरतबल है कि टोयोटा किर्लोसकर ने अपने कुछ खास मॉडल के वाहनों की कीमतों में 24 हजार रुपये की वृद्धि कर दी है.