scorecardresearch
 

मारुति कारों में डिफेक्ट, बाजार से वापस होंगी 1492 कारें

अगर आपने हाल ही में मारुति की कोई कार खरीदी है तो यह खबर आपके लिए है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी तकनीकी खराबी की वजह से अपने ग्राहकों से 1492 कारें वापस मंगा रही हैं.

Advertisement
X

अगर आपने हाल ही में मारुति की कोई कार खरीदी है तो यह खबर आपके लिए है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी तकनीकी खराबी की वजह से अपने ग्राहकों से 1492 कारें वापस मंगा रही हैं. इनमें अर्टिगा, स्विफ्ट, डिजायर और ए-स्टार जैसी कारें शामिल हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है.

Advertisement

ये कारें 19 अक्टूबर 2013 से 26 अक्टूबर 2013 के बीच बनाई गई थीं. इनमें स्टीयरिंग कॉलम डिफेक्टिव बताया जा रहा है. कंपनी इन कारों का स्टीयरिंग कॉलम मुफ्त में बदलेगी. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह इन कारों के खरीदारों से खुद संपर्क करेगी.

जिन कारों में यह समस्या है उनमें से 306 अर्टिगा, 581 डिजायर, 592 स्विफ्ट और 13 ए-स्टार हैं.

कंपनी ने कहा है कि ग्राहक उसके वेबसाइट पर जाकर भी अपनी गाड़ियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वरना कंपनी तो उनसे संपर्क करेगी ही.

Advertisement
Advertisement