देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने मार्केट में एक और छोटी कार उतार दी है. वैगन आर की सफलता के बाद मारुति अब लेकर आ रही वैगन आर स्टिंगरे. वैगन आर प्लेटफॉर्म पर आधारित इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है. मार्केट में इस कार के तीन मॉडल [Lxi, Vxi and Vxi (O)] मौजूद होंगे. इस
कार की कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये से लेकर 4 लाख 67 हजार के बीच रखी गई है.
मारुति उद्योग के सीओओ मयंक पारीख ने इस कार के बारे में कहा, 'ये वैगन आर के ही प्लेटफॉर्म पर बनी है. हमने इसे स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है.'
इस कार को वैगन आर से अलग दिखाने के लिए मारुति ने इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं. इसमें ब्लैक प्यानो इंटीरियर के अलावा, ड्राइवर साइड एयरबैग और एंटी स्कीट ब्रेकिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. लेकिन इन बदलावों के बावजूद ये कार वैगन आर की रेंज में प्राइस की गई है. इस वजह से स्टिंग रे और वैगन आर में भी आने वाले दिनों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.
कार की खूबियों पर एक नजर-
स्टिंग रे 1 हजार सीसी पेट्रोल इंजन वाली कार है.
स्टिंग रे वैगन आर के प्लेटफॉर्म पर ही बनी है.
इसे स्टाइलिश फ्रंट लैंप, रियर स्पॉइलर और रियर वाइपर से स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है.
इस कार की कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये से 4 लाख 67 हजार के बीच रखी गई है.
कंपनी का दावा है कि उसकी ये कार 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.