scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो में मारुति की यह नई कार धूम मचा देगी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इस ऑटो एक्सपो में एक नई छोटी कार पेश करने जा रही है. यह कार मारुति की दो छोटी कारों की जगह पर उतारी जा रही है.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इस ऑटो एक्सपो में एक नई छोटी कार पेश करने जा रही है. यह कार मारुति की दो छोटी कारों की जगह पर उतारी जा रही है.

Advertisement

नई दिल्ली ऑटो एक्सपो जो फरवरी में होने जा रहा है उसमें यह कार प्रदर्शित की जा रही है. इसे सुज़ुकी सेलेरियो का नाम दिया गया है. फिलीपीन में ए-स्टार को यह नाम दिया गया है.

लेकिन भारत में यह ज़ेन एस्टिलो और ए-स्टार दोनों की जगह लेगी. 2013 में इस कार को थाईलैंड मोटर शो में उतारा गया था और इसे सुज़ुकी विंड कॉन्सेप्ट का नाम दिया गया था. इसी कार के नए स्वरूप को नई दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा.

मारुति सेलेरियो में मारुति के के-सीरीज इंजन का इस्तेमाल होगा. संभवतः यह 1000 सीसी का होगा लेकिन यह कार ज्यादा माइलेज देगी. इसके डीजल संस्करण की संभावना नहीं दिखती है.

भारत में यह कार आल्‍टो और आल्टो के10 के साथ बिकती रहेगी जबकि विदेश में वो दोनों कारें बंद हो जाएंगी. ट्रायल लेवल पर इस कार को वाईएल 7 का नाम दिया गया था लेकिन अब यह अपने नए नाम से जानी जाएगी.

Advertisement
Advertisement