scorecardresearch
 

बिना क्रेडिट कार्ड ही कर सकेंगे उधार शॉपिंग

वीजा और मास्टरकार्ड इंटरनेट आधारित ऐसी टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही हैं जिससे खरीदारों के लिए रिटेल स्टोर्स पर बिना क्रेडिट कार्ड के उधार सामान खरीदना आसान हो जाएगा.

Advertisement
X
उधार शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत
उधार शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत

वीजा और मास्टरकार्ड इंटरनेट आधारित ऐसी टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही हैं जिससे खरीदारों के लिए रिटेल स्टोर्स पर बिना क्रेडिट कार्ड के उधार सामान खरीदना आसान हो जाएगा.

Advertisement

दोनों कंपनियों ने बुधवार को अलग-अलग अपनी टेक्नोलॉजी की घोषणा की. इस टेक्नोलॉजी का नाम है एससीई यानी होस्ट कार्ड एमोल्यूशन (host card emulation). इस टेक्नोलॉजी को एंड्रायड फोने के लेटेस्ट वर्जन में शामिल किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी के जरिए पेयमेंट कार्ड की सारी जानकारी क्लाउड में स्टोर हो जाएगी जहां से मोबाइल एप्प इसे एक्सेस कर सकेंगी.

इस टेक्नोलॉजी में गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नयी विशेषता है. पहले कार्ड की सूचना को फोन के एक सुरक्षित हिस्से में स्टोर करना पड़ता था, लेकिन अब इसे दूर से स्टोर किया जा सकता है.

वीजा ने कहा कि वह एप्लीकेशन डेवलपरों को वीजा के सर्वरों में स्टोर की गई कार्ड की सूचना के साथ एक संपूर्ण सेवा उपलब्ध कराएगी. मास्टरकार्ड ने कहा कि वह जून के अंत तक तकनीकी ब्योरा पेश करेगी जिसकी मदद से कंपनियां नए एंड्रॉयड फीचर्स का उपयोग कर सकेंगी.

Advertisement
Advertisement