सेडान में सुपरकार की खूबियों समेटे मर्सिडीज की नई कार E63 AMG भारत में लॉन्च हो गई है. इस सुपरकार को चलाने के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च करने होंगे. लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए गुरुवार को प्रीमियम सेडान कार E63 AMG पेश की.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड केर्न ने बताया, 'नई E63 AMG की पेशकश, भारत में आकर्षक कार लाने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराती है.' कंपनी ने हाल ही में भारत में ए क्लास, बी क्लास (डीजल) और सेडान ई क्लास का नया संस्करण पेश किया है. उन्होंने कहा कि ई.63 एएमजी को पेश किए जाने से कंपनी को देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
5 सेकेन्ड से भी कम वक्त में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेने वाली यह कार दिखने में भले ही एक नॉर्मल सेडान लगे लेकिन कंपनी का कहना है कि यह किसी भी तरह से एक सुपर कार से कम नहीं. यानी यह एक ऐसी कार है, जिसे रोजाना के कामकाज में तो इस्तेमाल किया ही जा सकता है, लेकिन मूड के मुताबिक यह कार अपने इसी रूप में सुपर कार का अवतार भी ले लेती है.
इस कार में 5.5 लीटर का वी8 बाई टर्बो इंजिन लगा है, जो 557 हॉर्स पावर की ताकत देता है. इसके अलावा तीन तरह के ट्रांसमिशन मोड हैं, जिसमें मैनुअल के अलावा स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स प्लस मोड भी है. कार देखने में जितनी खूबसूरत है उतना ही ध्यान सुरक्षा पर भी रखा गया है. कार में 8 एयरबैग्स लगे हैं.
कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगर माइलेज की बात करें तो यह कार साढ़े 9 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर तक दौड़ती है, जो इस तरह की कारों के लिए अच्छी मानी जाती है.