scorecardresearch
 

मेरू कैब ने लॉन्च किया CarPool सर्विस, अब शेयर कर सकते हैं अपनी कैब

भारत की मशहूर कैब कंपनी मेरू ने अपने मेरू ऐप में CarPool नाम का एक नया फीचर ऐड किया है जिसके जरिए लोग अपनी कैब को एक ही दिशा या एक स्थान की यात्रा कर रहे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
X

भारत की मशहूर कैब कंपनी मेरू ने अपने मेरू ऐप में CarPool नाम का एक नया फीचर ऐड किया है जिसके जरिए लोग अपनी कैब को एक ही दिशा या एक स्थान की यात्रा कर रहे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

मेरू द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक मेरू की CarPool सर्विस के इस्तेमाल से लोगों की रोजमर्रा के यात्रा खर्च में कमी आएगी. इस सर्विस से शहर का प्रदूषण और ट्रैफिक भी कम होगा. मेरू ने इस सर्विस के लिए मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम से करार किया है.

मेरू ऐप के रजिस्टर्ड यूजर को उनके ऐप में उनलोगों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जो उसी दिशा में जाने वाले हैं. मेरू ऐप यूजर अपनी सहुलियत से लोगों से कनेक्ट होकर उनके साथ अपनी राइड शेयर कर सकते हैं. लोग पेटीएम ऐप के जरिए कैब का पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल इस सर्विस का लाभ सिर्फ एंड्रॉयड यूजर ही ले सकेंगे.

Advertisement
Advertisement