scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का एक और बजट स्मार्ट फोन Bolt A66

भारत के सबसे बड़े मोबाइल हैंडसेट निर्माता माइक्रोमैक्स लाए हैं एक और सस्ता स्मार्ट फोन. इस बजट स्मार्ट फोन का नाम है Bolt A66. और इसकी कीमत है महज 6000 रुपये.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स का नया बजट स्मार्ट फोन Bolt A66
माइक्रोमैक्स का नया बजट स्मार्ट फोन Bolt A66

भारत के सबसे बड़े मोबाइल हैंडसेट निर्माता माइक्रोमैक्स लाए हैं एक और सस्ता स्मार्ट फोन. इस बजट स्मार्ट फोन का नाम है Bolt A66. और इसकी कीमत है महज 6000 रुपये.

Advertisement

Bolt A66 माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. हालांकि ध्यान रहे कि साइट पर फोन का शिपमेंट टाइम यानी डिलीवर होने की मियाद 7 से 10 वर्किंग डेज की है.यह फोन एंड्रायड के 4.1 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

क्या हैं खूबियां माइक्रोमैक्स Bolt A66 की
- 4.4 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले
- 1 GHz का प्रोसेसर
- 512 MB की रैम
- 512 MB की इंटरनल स्टोरेज
- 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है स्टोरेज एसडी कार्ड के जरिए
- 3G नेटवर्क का सपोर्ट
- एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा
- 1500 mAh की बैटरी, 4.5 घंटे का टॉक टाइम
- कंपनी का दावा बैटरी का 116 घंटे का स्टैंडबाई टाइम

Advertisement
Advertisement