देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक धांसू स्मार्टफोन पेश किया है जो ऐंड्रॉयड 5 (लॉलीपॉप) पर आधारित है. यह है कैनवस फायर4 A107 और इसकी स्क्रीन 4.5 इंच की है और इसे गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिला हुआ है.
कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 6,999 रुपये. यह मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और यह डुअल सिम फोन है. कैनवस फायर 4 A107 की खास बातें-
* स्क्रीन- 4.5 इंच (854 x480 पिक्सल)
* प्रोसेसर- मीडिया टेक एमटी 6582एम क्वॉड कोर 1.3 जीएचजेड
* ओएस- ऐंड्रॉयड 5 लॉलीपॉप
* रैम- 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड
* कैमरा- 8एमपी ऑटो फोकस 720 पी वीडियो
* फ्रंट कैमरा- 2एमपी फिक्स्ड फोकस
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, जीपीए, ब्लूटुथ
* बैटरी- 2000 एमएएच , 7 घंटे टॉक टाइम
* स्पीकर्स- डुअल फ्रंट स्पीकर्स डीएसी ऑडियो कन्वर्टर
* कीमत- 6,999 रुपये