भारत की तरफ बढ़ते ग्लोबल रुझान से माइक्रोसाफ्ट भी उत्साहित है. माइक्रोसॉफ्ट के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने उभरते भारत को बेहतर संभावनाओं का अगला अगला पड़ाव बताया. ऑर्लैंदो में माइक्रोसॉफ्ट वैश्विक सम्मलेन के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मीतुल पटेल ने मोदी सरकार की योजनाओं की भी जम कर तारीफ की.
भारत को बेहतर करेगी माइक्रोसॉफ्ट
मीतुल पटेल ने कहा कि चाहे मेक इन इंडिया हो या फिर डिजिटल इंडिया अथवा स्किल इंडिया अभियान सभी क्षेत्रों में कंपनी के सरकार के साथ प्रयास जारी हैं और इसमें टेक्नोलॉजी की काफी अहम भूमिका है. उन्होंने कहा सरकार की ये सचमुच उत्साहजनक पहलें हैं. सरकार ने इस मामले में दुनिया में भारत के प्रति उत्साह बढ़ाने की दिशा में जोरदार प्रयास किया है. ये स्कीमें काफी सरल हैं और इन्हें लोगों को समझना बेहद आसान काम है.
अब हर काम हो रहा आसान
पटेल ने कहा मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया से लेकर स्मार्ट सिटी तक यह साफ है कि आने वाले समय में भारत में काम करना बेहद आसान होगा. अब पूरी दुनिया के उद्योगपति ये मानते हैं कि भारत में अपार संभावनाएं हैं. ऐसे उत्साह को देखकर ही आपका आधा काम खत्म हो जाता है.
राजनीति और टेक्नोलॉजी
पटेल ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत का राजनीतिक माहौल टेक्नोलॉजी के साथ बहुत तेजी के साथ घुलमिल रहा है. ऐसे में उन्होंने भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में धमाका होने की आशा व्यक्त की और इस पर उत्साह भी जताया. पटेल ने कहा माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और भारत के 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने का गजब का संयोग है. माइक्रोसॉफ्ट के लिए भारत में बेहतर प्लेटफॉर्म मौजूद है. अगर सब साथ मिलकर काम करे तो भारत के लोग बहुत तेजी से टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं.