हैदराबाद में जन्में सत्या नंदेला माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य प्रबंध अधिकारी (सीईओ) स्टीव बालमर का स्थान ले सकते हैं. वह फिलहाल कंपनी के अन्य पदों पर आसीन हैं.
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष बिल गेट्स के स्थान पर नए व्यक्ति की नियुक्ति पर भी चर्चा कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड की बैठक गुरुवार रात हुई और इस पर घोषणा शुक्रवार को होगी.
नंदेला (47) ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने मणिपाल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की थी. नंदेला ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कांसिन से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद मास्टर ऑफ बिजनस की डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो का रुख किया.
बिजनस इंसाइडर्स के मुताबिक, नंदेला की नियुक्ति निवेशकों के लिए बेहद रोचक और विवादों से भरी होगी. उनका कहना है कि स्टीव ने यह पद इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें लगा कि कंपनी को नई पीढ़ी के लोगों की जरूरत है. नंदेला पिछले 22 सालों से माइक्रोसाफ्ट से जुड़े हुए हैं.