एक सर्वेक्षण के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट वर्ष 2013 में लगातार तीसरे साल भारत की सबसे आकर्षक नियोक्ता कंपनी के रूप में सामने आई है.
मानव संसाधन सेवा कंपनी रैंडस्टैड के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार रोजगार के लिहाज से आकर्षक कंपनी के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के बाद दूसरे नंबर पर हैवलेट पैकार्ड और तीसरे नंबर पर गूगल इंडिया रही है.
देश में शीर्ष 10 आकर्षक नियोक्ताओं में आईबीएम चौथे नंबर पर, ओएनजीसी पांचवे, सोनी छठे, लार्सन एण्ड टुब्रो सातवें, भारतीय इस्पात प्राधिकरण आठवें, स्टेट बैंक नौवें और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दसवें नंबर पर रही.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को ऊर्जा क्षेत्र में, भारतीय इस्पात प्राधिकरण :सेल: को विनिर्माण क्षेत्र तथा लार्सन एण्ड टुब्रो को ढांचागत निर्माण क्षेत्र में विशेष सम्मान पुरस्कार दिया गया है.
सर्वेक्षण में आगे कहा गया है कि मौजूदा प्रतिस्पर्धा भरे कारोबार में प्रतिभाशाली कर्मचारियों को आकर्षित करने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने में नियोक्ताओं का अपना ब्रांडिंग पर ध्यान देना जरूरी हो गया है.
रैंडस्टैड इंडिया के चेयरमैन पॉल वैन डी केखाफ ने कहा, ‘हम यह देखकर बहुत खुश हैं कि नियोक्ता ब्रांडिंग पर ध्यान देने वाली भारतीय कंपनियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. भारत जैसे बाजार में यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि वैश्विक स्तर के लिहाज से इन देशों में कर्मचारियों द्वारा नौकरियां बदलते रहने की दर अधिक है.’ सर्वेक्षण में में कहा गया है भारतीय कर्मचारी रोजगार सुरक्षा और प्रतिस्पर्धी वेतन को प्राथमिकता देता है.