scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट के इतिहास में 3.2 अरब डॉलर का सबसे बड़ा घाटा

39 साल में सबसे बड़ी छटनी करने वाली आईटी की दुनिया की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की बीती तिमाही के हिसाब में बड़ा घाटा नजर आया है.  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन को चौथी तिमाही में 3.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है जो अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान है.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला

39 साल में सबसे बड़ी छटनी करने वाली आईटी की दुनिया की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की बीती तिमाही के हिसाब में बड़ा घाटा नजर आया है.  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन को चौथी तिमाही में 3.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है जो अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान है. कम्पनी के इस नुकसान के पीछे नोकिया अधिग्रहण सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.

Advertisement

क्यों हुआ नुकसान?
कंपनी ने बताया कि उसने पिछले साल अधिगृहित नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार में स्ट्रक्चरल चेंज करने के लिए बीती तिमाही में करीब 7.5 अरब डॉलर खर्च किये. कम्पनी को हो रहे इस नुकसान में यह बहुत बड़ा कारण है. कम्पनी ने जैसे ही बाते कि उसे घटा हुआ हैं, वैसे ही उसके शेयर लुढ़कने शुरू हो गए. और गिरावट का आलम यह रहा कि मंगलवार को शेयर चार फीसदी तक लुढ़क गये.

अब क्या है प्लान?
इस घाटे के बाद अभी कंपनी ने कोई खास मास्टरप्लान लांच नहीं किया हैं जिससे अचानक हुए इस डैमेज को कंट्रोल किया जा सके. फिलहाल सीईओ सत्य नडेला अपना ध्यान सुस्त पड़ते विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम कारोबार से हटाकर सॉफ्टवेयर और क्लाउड सर्विस के बिजनेस पर लगा रखा हैं. माइक्रोसॉफ्ट की यह परंपरा रही है कि वह फ्यूचर ओरिएंटेड कारोबार पर ज्यादा फोकस करती है. कम्पनी को सीईओ नडेला के प्लान से बहुत उम्मीदें हैं.

Advertisement

विंडोस की चाल भी सुस्त
बीती तिमाही के दौरान कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियों को ऑपरेटिंग सिस्टम की बिक्री में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी को विंडोज-8 ने खूब निराश किया. विंडोस-8 की बिक्री भी उम्मीदों से काफी कम रही. हार्डवेयर मार्केट का भी कहना हैं कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की बिक्री में उन्हें करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की.

Advertisement
Advertisement