माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज10 पेश कर दिया है. इसमें कई खूबियां हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह मुफ्त मिलेगा. यानी जिनके पास विंडोज ओएस हैं वे इसे अपडेट कर सकते हैं.
कंपनी ने बुधवार को विंडोज का नया संस्करण और एक नया पहनने योग्य 3D गैजेट भी पेश किया जिसे होलोलेन्स का नाम दिया गया है. यह गैजेट माथे पर भी पहना जा सकता है और इससे यूजर थ्री डी छवियों से मुखातिब हो सकता है.
विंडोज10 के बारे में कहा जा रहा है कि यह लोगों के कंप्यूटर इस्तेमाल करने के तरीके को बदल देगा. इसके जरिये वे अपने कंप्यूटर से टेबलेट, स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स की ओर जा सकेंगे. इससे उन्हें बहुत आसानी होगी. विंडोज10 में एप्पस भी इसी तरह काम करेंगे. यह कोर्टाना से भी जुड़ा होगाय कोर्टाना आवाज़ के जरिये जवाब देने वाला सॉफ्टवेयर है. माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना को एक सर्च इंजन और पर्सनल एसिस्टेंट के तौर पर तैयार किया है. इसके जरिये यूजर कंप्यूटर को बोलकर निर्देश दे सकता है. यह प्ले म्यूजिक कहने पर डेस्क टॉप या लैपटॉप पर संगीत भी सुना सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि विंडोज10 इस साल के अंत में रिलीज हो जाएगा और इसे कोई विंडोज यूजर मुफ्त में अपने गैजेट में डाउनलोड कर सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसके पास विंडोज7 या विंडोज 8.1 होना चाहिए.
माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि विंडोज के जरिये वह उन ग्राहकों को भी पकड़ सकेगा जो अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की ओर चले गए हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि विंडोज10 कई तरह के गैजेटों में तालमेल करेगा यानी आप एक उपकरण का इस्तेमाल करते-करते अगर दूसरा भी करेंगे तो सब कुछ वैसा ही मिलेगा. Windows 10: हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं