scorecardresearch
 

10 लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देगी माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को 'प्रौद्योगिकी में महिलाएं' अभियान शुरू किया, जिसके तहत वह अगले 12 महीनों में 10 लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देगी.

Advertisement
X
microsoft
microsoft

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को 'प्रौद्योगिकी में महिलाएं' अभियान शुरू किया, जिसके तहत वह अगले 12 महीनों में 10 लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देगी.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष भास्कर प्रमाणी ने एक बयान में कहा, 'आज देश के आईटी क्षेत्र में करीब 10 लाख महिलाएं काम करती हैं. इस अभियान का मकसद अगले कुछ साल में इस संख्या को दोगुना करने का है. पहले साल में हम और हमारे साझेदार 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें आईटी क्षेत्र में नौकरी हासिल करने में मदद करेंगे.'

अभियान के तहत महिलाओं को माध्यमिक विद्यालय के दिनों से ही मदद दी जाएगी. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य इवेंजलिस्ट जोसेफ लैंड्स ने कहा, 'अगले एक साल में हम 10 लाख महिलाओं को जागरूकता सत्र, प्रशिक्षण, प्रमाणन कार्यक्रम और मार्गदर्शन सत्र में शामिल होने का मौका देंगे.' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वेंचर द्वारा हम 30 महिला नीत स्टार्ट-अप कंपनियों का भी मार्गदर्शन करेंगे.' कार्यक्रम के तहत आपसी में एक-दूसरे से सीखने और नेटवर्क स्थापित करने के लिए महिलाओं और युवतियों का स्थानीय समुदाय भी बनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement