जिस शख्स को उसके फैशन सेंस के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और रिचर्ड गेरे से तारीफ मिल चुकी है उसे एयर एशिया इंडिया का सीईओ बनाया गया है. हम यहां मिट्टू चांडिल्य की बात कर रहे हैं. दरअसल, एयर एशिया इंडिया के सीईओ पद पर मिट्टू चांडिल्य को नियुक्त किया गया है और भागीदार टाटा समूह ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है.
एयर एशिया इंडिया ने चेन्नई से जारी बयान में कहा है कि 33 साल के मिट्टू चांडिल्य 1 जून से कार्यालय संभालेंगे. एयर एशिया ग्रुप का निदेशक मंडल इस नियुक्ति को मंजूरी दे चुका है और इसके बाद कंपनी अब परमिट के लिए आवेदन कर सकेगी.
चेन्नई में जन्में और सिंगापुर में स्थित चांडिल्य मैनेजमेंट कंस्लटेंट हैं. वह इससे पहले अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान फर्म एगान जेहंडर इंटरनेशनल के एशिया प्रशांत प्रभाग के प्रमुख थे. यह फर्म पर्यटन, होटल और विमानन उद्योग जैसे विषयों पर अनुसंधान करती है.
भले ही चांडिल्य भारत में जाना-पहचाना नाम न हों, लेकिन उन्होंने खूब नाम कमाया है. मजे की बात यह है कि यह प्रसिद्धि उन्हें बिजनेस की दुनिया में नहीं मिली है. पिछले साल नवंबर में उन्हें एक इंटरनेशनल मैगजीन 'अगस्तमैन' ने बेहतरीन मॉडल के तौर पर चुना था.
मैगजीन ने 7 साल की लंबी खोज के बाद चांडिल्य का चुनाव किया था. इसमें सुंदरता, पहनावा और कारोबारी सफलता चयन का पैमाना था. बताया जाता है कि चांडिल्य को गजब का फैशन सेंस है.
उधर, टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने चांडिल्य की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उन्होंने एक बयान में विश्वास जताया है कि चांडिल्य इस नई कंपनी को आगे बढाने में सफल होंगे.
इससे पहले एयर एशिया ग्रुप के सीईओ टोनी फर्नाडीज ने इंटरनेट मंच ट्विटर पर एक संदेश में इस नियुक्ति का खुलासा किया. उन्होंने बताया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयर एशिया इंडिया के बोर्ड ने मिट्टू चांडिल्य को एयर एशिया का सीईओ नियुक्त किया है.'
गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय पिछले कई हफ्ते से एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और निदेशक मंडल के सभी सदस्यों के नाम मांग रहा है. इस एयरलाइन को देश में परिचालन की अनुमति देने से पहले सरकार को इन सबके बारे में तहकीकात करना जरूरी है.
इस मंजूरी के बाद कंपनी को नियमित समय सारिणी के साथ उड़ाने शुरू करने की अनुमति विमानन निदेशक डीजीसीए से लेनी होगी.
नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा था कि इस कंपनी ने अभी अपने निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम नहीं जमा कराए हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि इसे अनुमति देने में ‘कोई अड़चन नहीं दिखती है.’ एयर एशिया इंडिया में फना’डिस, टाटा संस और दिल्ली की फर्म टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 49-30-21 के अनुपात में भागीदारी है.
अब देखना यह है कि अपने स्टाइल और फैशन के लिए मशहूर मिट्टू चांडिल्य एयर एशिया इंडिया को किन बुलंदियों तक पहुंचाते हैं.