स्मार्ट फोन के विस्तार और 3जी उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से भारत में मोबाइल गेम और ऐप्लिकेशन का बाजार 2016 तक बढ़कर 2,700 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है.
अवेंडस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक और प्रमुख आशीष भिंडे ने कहा, ‘भारत में डिजिटल कंटेंट का बाजार बड़े पैमाने पर होने वाली पायरेसी के कारण पूरा नहीं बढ़ पाया है. मोबाइल इंटरनेट के चलते भुगतान वाले अनुप्रयोगों की सहायाता से डिजिटल सामग्री का बड़ा बाजार बनाने का रास्ता खुला है. यह बाजार अगले तीन से चार साल में 2,000 करोड़ रुपये का हो जाएगा.’
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस साल स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 6.7 करोड़ होने का अनुमान है, जो 2016 तक 38.2 करोड़ हो जाएगी. इसी तरह 3जी उपभोक्ताओं की संख्या इस साल बढ़कर 5.6 करोड़ होने का अनुमान है, जो 2016 तक 26.6 करोड़ हो जाएगी.