देश का मोबाइल बिजनेस साल 2019 तक बढ़कर 19 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. देश में स्मार्टफोन की बिक्री हर तीसरे महीने 51 फीसदी तक बढ़ रही है.
इस वक्त देश में मोबाइल बिजनेस दो अरब डॉलर है. मार्केट रिसर्च कंपनी द्वारा की स्टडी के मुताबिक, 'किसी प्रोडेक्ट के बारे में किसी भी वक्त और कहीं भी जानकारी हासिल करने के लिए स्मार्टफोन खरीदारी का एक उभरता हुआ केंद्र बन गया है. दूर के बाजारों तक पहुंच बनाने और उपभोक्ताओं की खरीदारी के तरीके में बदलाव के साथ ई-वाणिज्य कंपनियों ने अब मोबाइल वाणिज्य की ओर अपना ध्यान बढ़ा दिया है.'
इस सर्वे में पता चला है कि 90 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ता अपने फोन के जरिए ही विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की खोज करते हैं. स्मार्टफोन के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में ऑनलाइन लेनदेन भी 30 से 50 फीसदी तक बढ़ गया है. इस स्टडी के मुताबिक, 54 फीसदी उपभोक्ताओं ने अपने स्मार्टफोन पर उत्पाद या सेवाएं जरूर ली है.
इनपुट IANS