मोबाइल फोन पर बात करना महंगा हो सकता है. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने कहा है कि आने वाले दिनों में कॉल रेट्स बढ़ाए जा सकते हैं.
वोडफोन (दिल्ली सर्किल) के बिजनेस हेड सुब्रत पाढी कहते हैं, 'कॉल रेट्स तो बढने ही हैं. जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, उसके हिसाब से कॉल रेट्स नहीं बढ़े हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत में मोबाइल कॉल रेट्स पूरी दुनिया के मुकाबले काफी कम है.
हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि कॉल रेट कब से बढ़ेंगे.
टेलीकॉम कंपनियां काफी वक्त से कॉल रेट्स के बढ़ने की बात कह रही हैं. हालांकि, प्रतिद्वंद्विता की वजह से बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली हैं. लेकिन अब लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां बढ़ती लागत की दुहाई देकर कॉल रेट्स बढ़ाने की तैयारी में हैं.