एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर तथा वोडाफोन की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं महंगी हो गई हैं क्योंकि इन कंपनियों ने 2जी नेटवर्क के तहत कुछ शुल्क दर योजनाओं में डेटा डाउनलोड की मात्रा घटा दी है.
इसके तहत उदाहरण के लिए ग्राहकों को एक जीबी डेटा डाउनलोड करने के लिए लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना होगा.
ये तीनों कंपनियों की भारत के मोबाइल सेवा बाजार में लगभग 53 प्रतिशत हिस्सा है. इन कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन्होंने विभिन्न पैकेजों के तहत इंटरनेट डाउनलोड की मात्रा या वैधता अवधि को कम कर दिया है.
ये कंपनियां अब तक लगभग 125 रपये में 1 जीबी (1024 एमबी) इंटरनेट इस्तेमाल की अनुमति दे रही थीं जो अब घटकर 525 एमबी कर दिया गया है.