पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक समेत अन्य मोबाइल वॉलेट व पेमेंट्स बैंक की आपको केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है. इसके लिए आज आखिरी दिन है. अगर आप आज भी यह काम नहीं निपटाते हैं, तो आप अपने मोबाइल वॉलेट में न पैसे क्रेडिट कर पाएंगे और न ही उसे किसी और को भेज पाएंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने मोबाइल वॉलेट और पेमेंट्स बैंक की केवाईसी अपडेट करने के लिए 28 तारीख लास्ट डेट रखी हुई है. अगर आप ने अभी तक अपना मोबाइल वॉलेट की केवाईसी अपडेट नहीं किया है, तो आज आपको यह काम किसी भी हाल में कर लेना चाहिए.
आपको अपने मोबाइल वॉलेट और पेमेंट्स बैंक अकाउंट का केवाईसी उसी तरह अपडेट करना है, जिस तरह आपने अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट किया है. इसके लिए आप आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों को यूज कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि आखिरी तारीख तक भी अगर केवाईसी नॉर्म्स पूरे नहीं होते हैं, तो वॉलेट में मौजूद आपका बैलेंस खत्म नहीं होगा. आरबीआई ने कहा है कि जो भी PPI (प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट) केवाईसी की शर्त को पूरा नहीं कर पाएंगे, उसके यूजर मौजूदा बैलेंस को आसानी से खर्च कर सकेंगे. इसके जरिये वह ऑनलाइन शॉपिंग व भुगतान भी कर सकेंगे.
हालांकि वह अपने पीपीआई में पैसे नहीं डाल पाएंगे. इसकी वजह से मौजूदा बैलेंस खत्म होने के बाद वह इसका यूज नहीं कर पाएंगे. यही नहीं, आप मोबाइल वॉलेट में मौजूदा बैलेंस को निकाल भी नहीं पाएंगे.
आरबीआई ने इसके साथ ही एक राहत दी है. उसने कहा है कि जैसे ही आप केवाईसी नॉर्म्स को पूरा कर लेंगे, आपको सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.