scorecardresearch
 

दो साल में अधिक से अधिक लोग करेंगे मोबाइल से शॉपिंग: फ्लिपकार्ट

शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट का मानना है कि अगले 18 से 24 महीने में मोबाइल फोन के जरिए शॉपिंग करने वालों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इंटरनेट व स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X

शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट का मानना है कि अगले 18 से 24 महीने में मोबाइल फोन के जरिए शॉपिंग करने वालों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इंटरनेट व स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) रवि बोरा ने बताया कि फिलहाल उसे मिलने वाले ऑर्डर में से 20 प्रतिशत मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आते हैं जबकि मोबाइल फोन के जरिए साइट पर आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मैं यह तो नहीं कहूंगा कि हम पूरी तरह एम (मोबाइल) कॉमर्स कंपनी बन जाएंगे, लेकिन इस खंड का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और हम भी इसमें निवेश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए मोबाइल कॉमर्स महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर उसक ध्यान केंद्रित रहेगा.

Advertisement
Advertisement