scorecardresearch
 

सेंसेक्‍स-निफ्टी ने गंवाई बढ़त, FDI मंजूरी के बाद Airtel के शेयर में उतार-चढ़ाव

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
AIRTEL में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी
AIRTEL में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी

Advertisement

  • शुरुआती दो कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स 622 अंक लुढ़का
  • इन दो दिनों में निफ्टी में आई थी 181 अंक की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन-सोमवार और मंगलवार की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. हालांकि दोपहर में बाजार ने बढ़त गंवा दी और सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

- इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंक की बढ़त के साथ 41,480 अंक तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी में भी 30 अंकों की तेजी देखने को मिली लेकिन यह 12,200 अंक के नीचे ही रहा.

एयरटेल में उतार-चढ़ाव

इस बीच, बीएसई इंडेक्‍स में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के शेयर में उतार-चढ़ाव दिखा. शुरुआती कारोबार में शेयर भाव 524 रुपये पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का हाई लेवल है. हालांकि कुछ देर बाद एयरटेल ने बढ़त गंवा दी. बता दें कि दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 49 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है. इस खबर का फायदा एयरटेल के शेयर को मिला है.

Advertisement

भारती एयरटेल को रिजर्व बैंक से भी कंपनी में विदेशी निवेशकों को 74 फीसदी तक हिस्सेदारी रखने की अनुमति है. कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने वैधनिक बकाये के रूप में करीब 35,586 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इसमें 21,682 करोड़ रुपये लाइसेंस शुल्क और 13,904.01 करोड़ रुपये स्पेक्ट्रम बकाया है.इसमें टेलीनॉर और टाटा टेली के बकाये शामिल नहीं हैं.

दो दिन में 622 अंक लुढ़का सेंसेक्‍स

बीते दो कारोबारी दिन यानी सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्‍स में कुल 622 अंक की गिरावट आई है. मंगलवार को सेंसेक्स 205.10 अंक यानी 0.49 फीसदी घटकर 41,323.81 अंक पर बंद हुआ. वहीं सोमवार की बात करें तो सेंसेक्स 416.46 अंकों की गिरावट के साथ 41,528.91 अंक पर रहा. अगर निफ्टी की बात करें तो इन दो दिनों में 181 अंक लुढ़क गया है. मंगलवार को निफ्टी 54.70 अंक यानी 0.45 फीसदी गिरकर 12,169.85 अंक पर रहा. वहीं सोमवार को यह 127.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,224.55 अंक‍ पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement