आम बजट से पहले मोदी सरकार के लिए जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दिसंबर महीने में जीएसटी से सरकार को मिलने वाले राजस्व में बढ़ोतरी हुई है.
दिसंबर और जनवरी महीने की 24 तारीख तक सरकार ने 86,703 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जीएसटी कलेक्शन में करीब दो महीनों बाद तेजी देखने को मिली है.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इससे पहले नवंबर में सरकार को केवल 80,808 करोड़ रुपये का राजस्व जीएसटी से प्राप्त हुआ था. इससे पहले अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन कम रहा था.Total Revenue Collections under GST for the month of December 2017(received in December 2017/January up to 24th January,2018) has been Rs. 86,703 crores till 24th January 2018.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 25, 2018
सितंबर में जहां 92,150 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को मिला. वहीं अक्टूबर में घटकर 83,346 करोड़ रुपये पर आ गया. सितंबर महीने में जीएसटी से प्राप्त हुआ राजस्व अब तक का सबसे ज्यादा है.
मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर से 24 जनवरी तक 1 करोड़ करदाताओं ने जीएसटी के तहत खुद को रजिस्टर किया. यह आंकड़ा 24 जनवरी तक का है. इसमें 17.11 लाख कंपोजिशन डीलर्स हैं. जिन्हें हर तिमाही में रिटर्न फाइल करना पड़ता है. इसके साथ ही दिसंबर में 56.30 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरे गए हैं.
One crore taxpayers have been registered under GST so far till 24th January, 2018 of which 17.11 lakh are Composition Dealers which are required to file returns every quarter.
56.30 lakh GSTR 3B returns have been filed for the month of December, 2017 till 24th January, 2018.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 25, 2018