scorecardresearch
 

GST के तीन साल पूरे, लागू करने के पीछे थे ये 5 मकसद, मंजिल अब भी दूर

देश के ऐतिहासिक टैक्स सुधार की दिशा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हुए तीन साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2017 को अप्रत्यक्ष कर की इस नई व्यवस्था को लागू किया था.

Advertisement
X
जीएसटी के तीन साल (Photo: File)
जीएसटी के तीन साल (Photo: File)

Advertisement

  • GST लागू होने से रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स की दरें बदल गईं
  • मोदी सरकार ने देश में 1 जुलाई 2017 को GST लागू किया था
  • GST से सरकार को टैक्स कलेक्शन में बड़े इजाफे का अनुमान था

देश के ऐतिहासिक टैक्स सुधार की दिशा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हुए तीन साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2017 को अप्रत्यक्ष कर की इस नई व्यवस्था को लागू किया था. यह टैक्स के मोर्चे पर सुधार का बड़ा कदम था. जीएसटी के वजूद में आने से रोजमर्रा की कई चीजों पर टैक्स की दरें बदल गईं.

जीएसटी को लागू करने के पीछे 5 मकसद थे- महंगाई पर लगाम, अनुपालन बोझ कम होगा, टैक्स चोरी पर लगाम, जीडीपी में इजाफा और टैक्स कलेक्शन बढ़ जाएगा. महंगाई के मोर्चे पर भले ही सरकार को थोड़ी कामयाबी मिली है. लेकिन जीएसटी काउंसिल अभी भी जीएसटी में टैक्स चोरी को रोकने की कवायद में लगी है.

Advertisement

इसे पढ़ें: PM मोदी का देश को भरोसा- आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक कर देंगे

जीडीपी के मोर्चे पर झटका

जहां तक जीडीपी में ग्रोथ की बात है तो कहा जा रहा था कि जीएसटी लागू होने से दो फीसदी तक जीडीपी में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ पिछले 11 सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. 2017-18 में भारत की जीडीपी 7.2 फीसदी थी, जो 2018-19 में घटकर 6.8 फीसदी हो गई और अब 2019-20 में जीडीपी 4.2 फीसदी दर्ज की गई. यही नहीं, आगे और स्थिति बिगड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

gdp1_063020083734.jpg

कलेक्शन भी लक्ष्य से बहुत पीछे

अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतरने की वजह से केंद्र को राज्यों को भी कर का भुगतान करने में परेशानाी हो रही है. जब जीएसटी लागू हुआ था तो उम्मीद की गई थी कि प्रति महीने 1.5 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन होगा. लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास ही रहा है. कोरोना संकट की वजह से कलेक्शन और घट सकता है.

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने जारी किया राज्यों का जीएसटी बकाया, दिए 36400 करोड़ रुपये

तकनीकी खामियों से लोग परेशान

यही नहीं, अभी भी बड़े पैमाने पर लोग जीसीटी को लेकर उधेड़बुन में रहते हैं. इसलिए संभव है कि आने वाले दिनों में सरकार इसे और सरल बनाने पर काम करे. ताकि जिस मकसद से इसे लागू किया गया है, वो पूरा हो सके. हालांकि अब धीरे-धीरे इसकी खामियां दूर हो रही है. इसी हफ्ते से 'निल' रिटर्न दायर करने वाले करदाता SMS के माध्यम से बिक्री का मासिक और तिमाही विवरण 'जीएसटीआर-1' भेज सकेंगे. पिछले तीन वर्षों में सैकड़ों बार जीएसटी कानून में बदलाव किए जा चुके हैं.

Advertisement

gst--647_030220010210_063020083755.jpeg

अब भी टैक्स सुधार की दिशा में GST से उम्मीद

जीएसटी का सफर पिछले तीन सालों में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. जीएसटी लागू होने पर टैक्स से जुड़े सभी 17 तरह के कानून एक में मिल गए. इस प्रकार देश में सिंगल टैक्सेसन की व्यवस्था लागू हो सकी. पहले वैट शुल्क 14.5 प्रतिशत, उत्पाद शुक्ल 12.5 प्रतिशत देना पड़ता था. सभी टैक्स मिलाकर उपभोक्ताओं को 31 प्रतिशत टैक्स अदा करना पड़ता था. कई रिटर्न दाखिल करने पड़ते थे. कई इंस्पेक्टर्स की भी जांच होती है, जिससे लोगों को छुटकारा मिल गया है.

Advertisement
Advertisement