scorecardresearch
 

नए साल में चीन को झटका देगा भारत, मोदी सरकार की ये है प्‍लानिंग

INDIA CHINA नए साल में भारत और चीन के बीच रिश्‍ते कैसे रहेंगे ये तो वक्‍त बताएगा लेकिन साल के पहले दिन ही मोदी सरकार ने चीन को झटका दे दिया है.

Advertisement
X
चीन को झटका देगा भारत
चीन को झटका देगा भारत

Advertisement

नए साल का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन ही ऐसी खबर आई है कि देश के उद्योंगों को बचाने के लिए मोदी सरकार ऐसा फैसला करने जा रही है जिससे चीन को नुकसान और भारत को फायदा होने वाला है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोदी सरकार चीन से आयातित सिंथेटिक रबर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है. इस रबर का इस्तेमाल मुख्य रूप से वाहन और अन्य उद्योगों में होता है. इस संबंध में आखिरी फैसला वित्‍त मंत्रालय को करना है.  

18 माह का प्रतिबंध

दरअसल, वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने चीन से आयातित सिंथेटिक रबर (फ्लोरोइलास्टोमर्स ) पर 0.078 से 7.31 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है. डीजीटीआर के मुताबिक सिंथेटिक रबर के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाना जरूरी है. यह शुल्क 18 माह के लिए लगाया जाएगा. लेकिन इस पर आखिरी फैसला वित्‍त मंत्रालय करेगी. जनवरी, 2018 में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स ने शिकायत कर डीजीटीआर से कहा था कि चीन से इस उत्पाद की डंपिंग की जा रही है.  

Advertisement

क्‍या होगा असर

अगर आसान भाषा में समझें तो बाहर से आने वाले सस्‍ते माल की वजह से अगर कि‍सी देश की घरेलू इंडस्‍ट्री को खतरा पैदा हो तो उसे बचाने के लि‍ए सरकार एंटी डंपिंग शुल्क लगाती है. इससे बाहर से आने वाले सामान की कीमत बढ़ जाती है और घरेलू मार्केट से ज्‍यादा दाम हो जाते हैं. यानी सरकार के इस फैसले का असर सीधे चीन की कंपनियों पर पड़ने जा रहा है.

दिसंबर में भी दिया था झटका

इससे पहले बीते दिसंबर महीने में भी भारत ने चीन के खिलाफ एक अहम फैसला लिया था. दरअसल, भारत ने दूध और दूध से बने चॉकलेट जैसे खाने-पीने के उत्पादों के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध की समय सीमा को बढ़ा दी है. हालांकि यह प्रतिबंध सितंबर 2008 में लगाया गया था. प्रतिबंध तब से लगातार बढ़ाया जाता रहा है. दिसंबर में इन प्रोडक्‍ट के आयात पर प्रतिबंध चार महीने की अवधि यानी 23 अप्रैल, 2019 तक बढ़ाई गई है.

क्‍यों लगा प्रतिबंध

करीब दस साल पहले ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि चीन से आयात होने वाले दूध या दूध से बने प्रोडक्‍ट में रसायनिक पदार्थ मेलामाइन मिलाया जा रहा है. मेलामाइन एक प्रकार का रसायनिक पदार्थ है जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक बनाने सहित औद्योगिक प्रक्रिया में किया जाता है. इस रसायनिक की वजह से कैंसर, लकवा और किडनी की बीमारियां होने की आशंका रहती है. विश्व के अनेक देशों में इस रसायन को प्रतिबंधित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement